प्रबंध निदेशक
भारतीय जीवन बीमा निगम
मुख्य कार्यालय,
योगक्षेम बिल्डिंग, सातवीं मंज़िल, पश्चिम विंग,
जीवन बीमा मार्ग, मुंबई – 400 021
दूरध्वनि + 91-22-22818233/34
फैक्स : +91-22-22022235
वेबसाइट : http://www.licindia.in/
ईमेल : यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए.
श्रीमती ऊषा सांगवान, भारतीय जीवन बीमा निगम की सबसे पहली महिला प्रबंध निदेशक हैं. उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर तथा मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और भारतीय बीमा संस्थान से लायसेंसिएट की पदवी हासिल की है. वर्ष 1981 बैच में सीधी भर्ती प्रक्रिया की अधिकारी के रूप में उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रवेश किया.
श्रीमती सांगवान, भारतीय जीवन बीमा निगम की पूर्ण कालिक निदेशक, भारतीय साधारण बीमा निगम, एलआइसी हाउसिंग फ़ायनान्स लि. एक्सिस बैंक, अंबूजा सीमेंट लि. तथा बाँबे स्टाक एक्सचेंज लि. की मंडल सदस्य, एलआइसी (इंटरनेशनल) बीएससी बाहरेन, केनिंडिया एश्योरेन्स कं. लि., एलआइसी कार्ड सर्विसेज़ लि., की मंडल सदस्य, नेशनल इन्श्योरेन्स अकादमी में प्रशासनिक परिषद की सदस्य, भारतीय बीमा संस्थान के शिक्षण मंडल की सदस्य, एलआइसी गोल्डन ज्युबिली फ़ाउंडेशन की एक न्यासी, भारतीय जीवन बीमा निगम (नियमित अंशकालिक कर्मचारी) पेंशन फंड, कार्यकारी समिति, निवेश समिति, भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसीधारक सुरक्षा समिति की अध्यक्ष हैं.
उन्होंने जीवन बीमा के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य किया है. उन्हें बैंकिंग, गृह वित्त, स्टाक एक्सचेंज, कार्डस्, म्युच्युअल फंडस्, साधारण बीमा तथा पुनर्बीमा सहित वित्तीय क्षेत्र के प्रचालन तथा मंडल स्तर का बृहद् अनुभव है. जीवन बीमा में उन्हें विपणन, निवेश (प्रचालन, परिवीक्षा तथा लेखाकरण, जोखिम प्रबंधन और अनुसंधान) कार्मिक, उत्पाद विकास, सूचना तकनीकी, ग्राहक संबंध प्रबंधन, मानव संसाधन विकास/ओडी, प्रशिक्षण, प्रत्यक्ष विपणन, कार्पोरेट कम्युनिकेशन, निगमीय योजना, मंडल का सचिवालय, इस्टेट प्रबंधन, अभियांत्रिकी, वित्त और लेखा, विपणन के सभी चैनल्स, समूह व्यवसाय, नया व्यवसाय और पुनर्बीमा, एक्चुरियल, सोशल मीडिया प्रबंधन, अंतर्राष्ट्रीय प्रचालन, विधि, आरटीआई, लेखा परीक्षा, निरीक्षण और डिजिटल इंडिया के लिए मिशन कार्यालय का अनुभव है.
वे एनेलिटिक्स, स्ट्रेटेजी, कार्य निष्पादन, जन कौशल्य तथा तकनीक का प्रयोग, विशेष तौर पर विपणन में व सेवाएं एवं सिस्टम के स्थापन में विशेषज्ञ हैं.
Ranked 11th Among the top
40 global reinsurance
groups by S&P Ranking